लॉन्च होते ही सस्ता हुआ iPhone 15 के सभी Series खरीदने के लिए करने होंगे सिर्फ़ इतने खर्च..

iPhone 15: Apple कंपनी ने अपने iPhone 15 के सभी Series दुनियाभर में लॉन्च कर दिया है। भारत में जब से Apple ने अपना कम्पनी खोला है तब से लेकर अभी तक चारों तरफ एक चर्चा हो रही थी। एप्पल ने भारत में कम्पनी लॉन्च कर दिया है, लेकिन Made in India वाला iPhone कब तक मार्किट में देखने को मिलेगा। इन सभी बातों का भ्रम मन से हटा दीजीए क्योंकि अब पहला स्मार्टफोन Made in India वाला Apple ने लॉन्च कर दिया है, इसकी कीमत में भारी गिरावट देखने को मिलेगा आपलोग को पहले वाले iPhone की अपेक्षा में। आगे जानते हैं इसकी पूरी डिटेल जानकारी..

iPhone 15

iPhone 15 की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद हैं। 6.1 इंच की all -screen OLED डिस्प्ले देखने को मिला है जो कि Super Retina XDR display के साथ Apple A16 Bionic chipset भी मौजूद है। इसमें iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इससे की आपका स्मार्टफोन बिना किसी परेशानी के आराम से रन करेगा। और अबकी बार Apple ने अपने स्मार्टफ़ोन में new Type C connector के साथ दमदार बैटरी दिया है।

iPhone 15 का तगड़ा Camera क्वालिटी

यदि इसकी Camera क्वालिटी के बारे में बात किया जाय, तो इसमें 48 MP Main Camera के साथ 2x Telephoto भी मौजूद हैं। इतनी तगड़ी कैमरा है कि आप 120 mm lens द्वारा 5x optical zoom कर पायेंगे। इसका फ़ोटो और वीडियो क्वालिटी भी शानदार देखने को मिल जाएगा और आप 4K, 2160p तक video recording कर पायेंगे।

इसे भी पढ़ें: iPhone को भी पीछे छोड़ देगा Xiaomi का यह नया Redmi Note 13 Pro Max 5G इसमें 200 MP Camera होगा मौजूद

iPhone 15 का बाहुबली बैटरी

अगर इसकी बैटरी के बारे कहा जाए तो एप्पल ने इसमें एक ऐसी बाहुबली बैटरी को जोड़ा हैं, जिसमें आप 29 घंटे तक Videos देख सकते हैं। इसका Battery 3349 mAh का है जो अपने आप में एक अलग पहचान बना रखा है। लेकिन हाँ, अलग अलग series में अलग अलग बैटरी बैकअप दिया गया है।

iPhone 15 pro max

iPhone 15 के सभी seeies का भारत और पाकिस्तान में क्या कीमत हैं

Apple ने यह स्मार्टफोन भारत में ही बनाया है तो इसका कीमत भारत में थोड़ा कम हैं और बात किया जाय पाकिस्तान में इसकी कीमत क्या हैं, तो इसका जानकारी नीचे पूरी विस्तार से बताया गया है जरूर देखें।

  • iPhone 15 के बेस 128 GB बेरिएंट की कीमत भारत में 79,900 रूपये है। इसकी कीमत पाकिस्तान में 2 लाख 87 हज़ार रूपये होगी।
  • iPhone 15 के टॉप 512 GB बेरिएंट की कीमत भारत में 1,09,990 रूपये है। इसकी कीमत पाकिस्तान में 3 लाख 95 हज़ार रूपये होगी।
  • iPhone 15 Plus के बेस 128 GB बेरिएंट की कीमत भारत में 89,900 रूपये है। इसकी कीमत पाकिस्तान में 3 लाख 23 हज़ार रूपये होगी।
  • iPhone 15 Plus के टॉप 512 GB बेरिएंट की कीमत भारत में 1,19,900 रूपये है। इसकी कीमत पाकिस्तान में 4 लाख 31 हज़ार रूपये होगी।
  • iPhone 15 Pro के बेस 128 GB बेरिएंट की कीमत भारत में 1,34,900 रूपये है। इसकी कीमत पाकिस्तान मे 4 लाख 85 हज़ार रूपये होगी।
  • iPhone 15 Pro के टॉप 1 TB बेरिएंट की कीमत भारत में 1,84,900 रूपये है। इसकी कीमत पाकिस्तान में 6 लाख 65 हज़ार रूपये होगी।
  • iPhone 15 Pro Max के बेस 256 GB बेरिएंट की कीमत भारत में 1,59,900 रूपये है। इसकी कीमत पाकिस्तान में 5 लाख 75 हज़ार रूपये होगी।
  • iPhone 15 Pro Max के टॉप 1 TB बेरिएंट की कीमत भारत में 1,99,900 रूपये है। इसकी कीमत पाकिस्तान में 7 लाख 19 हज़ार रूपये होगी।

iPhone 15 के यह सभी सीरीज की यह कीमत भारत और पाकिस्तान के करेंसी के आधार पर बताई गई हैं। भारत में लॉन्च होने के बाद यह एक अनुमानित कीमत हैं कि पाकिस्तान में इन कीमतों पर यह सभी स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता हैं।

iPhone 15 plus

Social Media पर हमें फॉलो करें

InstagramClick Here
FacebookClick Here
TelegramClick Here
Google NewsComing…
Official WebsiteClick Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

1 thought on “लॉन्च होते ही सस्ता हुआ iPhone 15 के सभी Series खरीदने के लिए करने होंगे सिर्फ़ इतने खर्च..”

  1. Pingback: Infinix Note 13 Pro 5G Smartphone : मात्र 12,999 रुपए में Infinix का 108MP Camera वाला 5G स्मार्टफोन, मात्र 12,999 रुपए में - Sagar Techy

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
Scroll to Top